बिना वजह शहर में फर्राटे भरने पर अब गाड़ियां होंगी जप्त, छूटेंगी 31 के बाद
बिलासपुर- कोरोना वायरस को लेकर पुलिस ने अपनी शख्ती बरतनी शुरू कर दी है, अब जो भी व्यक्ति बिना वजह शहर में घूमते हुए पाए जाएगा उसकी गाड़ी को जपत कर ली जाएगी,

दरअसल कोरोना वायरस को लेकर सरकार जितनी चेतावनी दे रही है उसके बाद भी कुछ युवक शहर में सरेराम फर्राटे भर रहे हैं जिसे देखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने आदेश पारित किया है जिसमे बिना वजह शहर में घूमने वाले वाहन चालकों की गाड़ियों को जपत किया जाएगा जिसे 31 मार्च के बाद छोड़ा जाएगा इसी कड़ी में सोमवार की शाम सवारीऑटो को जपत किया गया है।