“बिन मतलब के झन घूमव लईका हो, पुलिस कनबुच्ची लगवात हे”.. गांव के लोगों ने ली सीख.. शहर के युवा कब मानेंगे?

बिलासपुर– “ए हा बिलासपुर के फोटो आय.. जेन हा बिन मतलब के घूमे निकलत हे..पुलिस ओला कनबुच्ची लगवावत हे..कोंहों झन निकला रे बाबू हो, घर म रहव..”
मोबाइल म अईसन फोटो ल देख के गांव के एकझन सियान, लईका मन ल समझात रहिस..गांव के लईकन तो समझ गे.. पढ़े लिखे सहराती मन कब चेतही..

लॉकडाउन के दौरान ऐसी तस्वीरें कुछ आम सी हो चली है। पुलिस की गस्ती कुछ इस तरह बढ़ गई है, कि बेफिकर होकर तफरी करनेवालों की अब खैर नहीं। शहर में आज ऐसे दर्जनों बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आए। इन बाइक सवारों के खिलाफ मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, और कुछ को तात्कालिक तौर पर दण्डित भी किया गया। पुलिस के द्वारा कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से उन्हें बीच सड़क पर उठक बैठक भी कराया गया। कुल मिलाकर सन्देश यही, कि अगर लॉक डाऊन का पालन नहीं किया तो पुलिस आपका सरेराह इज्ज़त भी उतार सकती है, इसलिए हरहाल में लॉकडाऊन का पालन करना आवश्यक है। इससे पहले पुलिस कई और रूप में भी नजर आई है। कभी मास्क बांटते हुए तो कभी गीत गाते हुए।
गौरतलब है, कि आज के प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद 14 तारीख के बाद से लॉकडाउन में ढील देने के संकेत जरूर मिले हैं, जिससे आमलोगों में राहत देखी जा रही है, तो वहीं बिलासपुर में अब तक कुल 126 सैंपल में से सिर्फ 1 पॉजिटिव केस मिला था, जो पीड़ित महिला भी पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी है ।