बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी से अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके लिए बिलासपुर की अंडर 16 टीम आज घोषित की गई जो इस प्रकार है विवेक यादव कप्तान ,ऋषभ शर्मा ,रचित शर्मा, ऋषभ ध्रुव, करण राज वर्मा ,मोहम्मद कासिम, यदु राज सिंह ,तनय अग्रवाल ,उपेंद्र यादव ,गुणवंत अवस्थी ,सुविज्ञ आर्य, आर्यन सिंह,वैभव जायसवाल, अवीस यादव, कुमार साहिल, का चयन अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के लिए किया गया।

जिसका पहला मैच कल 23 जनवरी से दो दिवसीय मैच कोरबा के मध्य भिलाई के कल्याण कॉलेज में खेला जाएगा।
इसके पश्चात दूसरा मैच डलिराझारा में प्लेट कंबाइंड के मध्य 27 जनवरी को खेला जाएगा और अंतिम लीग मैच 31 जनवरी को राजनांदगांव के मध्य भिलाई के कल्याण कॉलेज में खेला जाएगा। वहीं स्थानीय बिलासपुर के सेक्रसा मैदान में रायपुर बनाम दुर्ग के मध्य खेला जाएगा

अंडर 16 में चयनित सभी खिलाड़ी को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल देवेंद्र सिंह सुशांत राय आलोक श्रीवास्तव अनुराग बाजपाई आशीष शुक्ला महेंद्र गंगोत्री रितेश शुक्ला आशीष शुक्ला दिलीप सिंह राजेश शुक्ला कमल घोष भूपेंद्र पांडेय शब्बीर अली रिजवी महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

By GiONews Team

Editor In Chief

2 thought on “बिलासपुर अंडर 16 टीम घोषित, कोरबा से पहला मुकाबला कल”
  1. I have noticed that in video cameras, extraordinary sensors help to {focus|concentrate|maintain focus|target|a**** automatically. The particular sensors regarding some cams change in contrast, while others start using a beam of infra-red (IR) light, especially in low lighting. Higher standards cameras at times use a blend of both devices and will often have Face Priority AF where the dslr camera can ‘See’ a face while keeping your focus only upon that. Thanks for sharing your thinking on this blog.

  2. You actually make it appear so easy together with your presentation but I to find this matter to be actually one thing that I believe I might by no means understand. It sort of feels too complicated and extremely extensive for me. I’m having a look ahead in your subsequent publish, I will try to get the hold of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *