बिलासपुर एसपी समेत पुलिस स्टाफ का कोराना टेस्ट..

बिलासपुर– एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित समस्त पुलिस स्टाफ का कोरोना टेस्ट शुरू किया गया। इस दौरान लोगो से सीधे संपर्क में आने वाले स्टाफ की जांच पहले की गई, जिसमे ट्रेफिक ड्यूटी, पेट्रोलिंग ड्यूटी साथ ही थाना प्रभारियों समेत कुल 51 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की जांच पहले दिन कराई गई, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के 65 अधिकारी/कर्मचारियों की हेल्थ चेकअप हुआ।

पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा बिलासपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल की पहल पर आज से बिलासागुडी में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का कोराना टेस्ट और हेल्थ चेकअप प्रारम्भ किया गया। वर्तमान में जिले धारा 144 प्रभावी है, इस वजह से पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू कराने में फिल्ड पर डटे हुए है, और आम नागरिकों के सीधे संपर्क में भी है, जिस कारण पुलिसकर्मियों में भी कोराना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। चूंकि पुलिसकर्मी कोरोना और जनता के बीच ढाल के तौर पर खड़े हैं, ऐसे में उन्हें भी संक्रमण मुक्त रहना आवश्यक है, तभी आम नागरिकों की बेहतर सुरक्षा की जा सकती है।

इसी को ध्यान में रखकर डीजीपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों का कोराना टेस्ट कराया जा रहा है।फिल्ड में ड्यूटी कर रहे लोगो का चरणबद्ध तरीके से टेस्ट कराया जा रहा है। जिसमें आम जनता के सीधे संपर्क में आने वाले ट्रेफिक के अधिकारी व जवान, फिक्स प्वाइंट ड्यूटी व पेट्रोलिंग ड्यूटी में लगे अधिकारी व जवान तथा कुछ थाना प्रभारियों को मिलाकर पहले दिन कुल 51 लोगो का कोराना टेस्ट किया गया, साथ ही बुजुर्गों में इसका अधिक प्रभाव देखा गया, इसे ध्यान में रखते हुए 50 वर्ष या इससे ऊपर के सभी पुलिसकर्मियों कि स्वास्थ्य जांच भी आज ही कराई जा रही है। जिनका कोराना टेस्ट भी होगा।

GiONews Team

Editor In Chief

6 thoughts on “बिलासपुर एसपी समेत पुलिस स्टाफ का कोराना टेस्ट..

  1. Thanks for your post. My spouse and i have always noticed that many people are desirous to lose weight simply because they wish to look slim as well as attractive. However, they do not continually realize that there are many benefits to losing weight additionally. Doctors insist that fat people suffer from a variety of health conditions that can be directly attributed to the excess weight. The good news is that people who sadly are overweight in addition to suffering from various diseases can reduce the severity of their own illnesses by way of losing weight. You’ll be able to see a progressive but notable improvement with health as soon as even a moderate amount of fat loss is attained. ラ ブ ド ー ル

  2. I was just searching for this information for a while. After six hours of continuous Googleing, at last I got it in your site. I wonder what is the lack of Google strategy that do not rank this kind of informative web sites in top of the list. Normally the top websites are full of garbage.

  3. Hi, Neat post. There is a problem with your web site in internet explorer, would test this? IE still is the market leader and a large portion of people will miss your fantastic writing due to this problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *