बिलासपुर की सधी हुई शुरुआत, अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज आज से हुआ है। जिसमें बिलासपुर के अंडर 16 टीम आज अपना पहला मैच भिलाई के कल्याण कॉलेज में कोरबा के खिलाफ खेलने उतरी। जिसमें कोरबा के कप्तान पुष्पराज सिदार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए 52.4 ओवर में 197 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

कोरबा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अरित्र विश्वास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए इसके अलावा अभिसार श्रीवास्तव ने 28 रन और जयंत केवट ने 25 रनों का योगदान दिए। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव जायसवाल मोहम्मद कासिम और कुमार साहिल ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए वही यदुराज सिंह को एक विकेट प्राप्त हुआ। इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पारी प्रारंभ करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 36 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन बना लिए थे। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ शर्मा 43 रन और रचित शर्मा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं वही कप्तान विवेक यादव ने 24 रनों का योगदान दिया। कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुयश ने तीन विकेट और अरित्रा विश्वास ने एक प्राप्त किए। बिलासपुर अभी भी कोरबा के 197 रनों से 80 रन पीछे हैं।

वहीं स्थानीय बिलासपुर में चल रहे रायपुर बनाम दुर्ग के मध्य रेलवे के सैक्रसा मैदान में खेला गया। टॉस की प्रक्रिया के दौरान रेलवे सेक्रसा के ज्वाइंट सेक्रेटरी तनवीर हसन और स्पोर्ट्स ऑफिसर तन्मय माहेश्वरी के द्वारा कराया और तनवीर हसन सर को सैलेश सैमुअल द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया, और फिर टॉस में रायपुर के कप्तान आशीष डहरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 74.1 ओवर में 256 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। रायपुर की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी आशीष डहरिया एवं रुद्राक्ष सिंह के मध्य हुआ। इसके पश्चात निरंतर विकेट गिरने लगे। रायपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आशीष डहरिया ने 56 रन विकेटकीपर निलय मन्ना ने 62 रन रुद्राक्ष सिंह ने 42 रनों का योगदान दिया।

वही दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए जितेश चौहान ने 5 विकेट आदित्य यादव ने तीन विकेट और यश पांडे ने 2 विकेट प्राप्त किए। इसके पश्चात ने अपनी बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 27 ओवर में 3 विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे। दुर्ग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण कुमार 22 रन और अंकित राय ने 20 रनों का योगदान दिया। रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरुण सिंह हिमांशु सिंह एवं रुद्राक्ष सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। कल दिनांक 24 जनवरी को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई,देवेंद्र सिंह, सुशांत राय , आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री ओपी यादव दिलीप सिंह भूपेंद्र पांडेय , पहलाद तोड़कर, श्रीनिवास राव सोनल वैष्णव ,घनश्याम नायक, रायपुर के कोच के तलवार सर और दुर्ग के कोच राकेश साहू उपस्थित थे। मैच के निर्णायक थे मानस बेहुरा और राज अमृतेश स्कोरर महेश दत्त मिश्रा ऑब्जर्वर शैलेश सैमुअल एवं सेलेक्टर के रूप में रितेश शुक्ला थे। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

GiONews Team

Editor In Chief

4 thoughts on “बिलासपुर की सधी हुई शुरुआत, अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता

  1. you are in reality a excellent webmaster. The website loading pace is amazing. It kind of feels that you’re doing any distinctive trick. Moreover, The contents are masterwork. you have done a excellent activity on this matter!

  2. Excellent post. I was checking constantly this weblog and I’m inspired! Very useful information specifically the remaining part :) I deal with such information much. I was seeking this certain info for a long time. Thanks and best of luck.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *