बिलासपुर की सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टीम घोषित

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके लिए बिलासपुर की सीनियर टीम आज घोषित की गई जो इस प्रकार है अभ्युदय कांत सिंह कप्तान, रोहित ध्रुव, अतुल शर्मा उप कप्तान, मोहम्मद इरफान, शाहबाज हुसैन, मनीष गुप्ता ,परिवेश धर , शुभम सिंह ठाकुर, मयंक यादव, सनी पांडे गगनदीप सिंह हूरा, प्रथम सिंह, अल्तमस खान, संस्कार शुक्ला और स्टैंड बाय में आशीष पांडेय स्नेहिल चड्डा एजाज अहमद और सलमान खान है।

कल दिनांक 13 फरवरी से सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ हो रहा है और बिलासपुर आज शाम रायपुर के लिए रवाना हो गई। बिलासपुर का पहला मैच रायपुर के आरडीसीए ग्राउंड में चार दिवसीय मैच बीएसपी के मध्य खेलेगी इसके पश्चात 19 फरवरी को अपना दूसरा मैच रायपुर के ही आरडीसीए ग्राउंड में राजनांदगांव के मध्य खेलेगी और अंत में 25 फरवरी को महासमुंद के साथ कल्याण कॉलेज में खेलेगी।

वहीं स्थानीय बिलासपुर के रेलवे सेक्रसा मैदान में प्लेट कंबाइंड और दुर्ग के मध्य खेला जाएगा। इस इंटर डिस्ट्रिक्ट सम्पत्ति के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए रणजीत ट्रॉफी कैंप के लिए संभावित 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और इन 30 खिलाड़ियों में सलेक्शन मैच किया जाएगा और फिर छत्तीसगढ़ स्टेट की रणजीत ट्रॉफी टीम बनेगी।

बिलासपुर सीनियर टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय,महेंद्र गंगोत्री ,रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला ,दिलीप सिंह , राजूल जाजोदिया , डॉ अशोक मेहता,राजेश शुक्ला , डॉक्टर आर डी पाठक, डॉक्टर वैभव उत्तलवार , साईं कुमार,कमल घोष, शैलेश सैमुअल, टीम के कोच भूपेंद्र पांडेय , अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी, प्रह्लाद टुडेकर , श्रीनू राव,महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने बधाई दिए। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *