बिलासपुर के युवाओं ने बनाया एडवांस मैसेजिंग एप “एसिक एप”

बिलासपुर– सोशल मीडिया के इस दौर में व्हाट्सएप और अन्य मैसेजिंग एप की तरह शहर के युवाओं ने मिलकर एक मैसेजिंग एप “एसिक एप” (AICIC APP) बनाया है। जिसमें अब तक उपलब्ध मैसेजिंग एप से एडवांस फीचर हैं।

बिलासपुर के रहने वाले सनतदीप, संगार बंजारे, राज बंजारे, दशेराम खांडे, विनोद बंजारा और रामप्रसाद चतुर्वेदानी ने एआईसीआईसी नामक एक मैसेजिंग एप बनाया है, जिसकी कोडिंग युवाओं द्वारा की गई है। एप बनाने वाले युवाओं का कहना है, कि चाइना, अमेरिका और अन्य देशों के स्वयं के फेमस ऐप हैं, ऐसे में उन्होंने सोचा, कि हम भी अपना मैसेजिंग एप बनाएं, जिसमें एडवांस फीचर भी हो। एप का मोनो रजिस्ट्रर्ड करा लिया है, यह प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है।

एसिक एप के फीचर्स
1. एप के कैमरे से लिया गया फोटो एडिट नहीं होगा, सीधे अपलोड होगा जो लोकेशन भी शेयर करेगा।
2. इसमे शेयर की गई फोटो और वीडियो की क्वालिटी कम नहीं होगी।
3. इसमें 1 जीबी तक का वीडियो पोस्ट किया जा सकता है।
4. अपने मोबाइल में किसी की भी डीपी चेंज कर सकते हैं और नाम भी बदल सकते हैं।
5. हर चैट में लॉक का ऑपशन है।
6. आपकी डीपी देखने वाले का नाम डीपी व्यू लिस्ट में दिखेगा।
7. इसमें आपकी डीपी की लाइक और कमेंट लिस्ट भी देखी जा सकती है।

GiONews Team

Editor In Chief

2 thoughts on “बिलासपुर के युवाओं ने बनाया एडवांस मैसेजिंग एप “एसिक एप”

  1. A powerful share, I just given this onto a colleague who was doing just a little evaluation on this. And he the truth is bought me breakfast as a result of I discovered it for him.. smile. So let me reword that: Thnx for the deal with! But yeah Thnkx for spending the time to debate this, I really feel strongly about it and love studying extra on this topic. If possible, as you turn out to be experience, would you thoughts updating your blog with extra particulars? It’s highly helpful for me. Large thumb up for this weblog publish!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *