बिलासपुर टोटल लॉकडाउन.. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा.. घूमते दिखे तो खैर नहीं..

बिलासपुर– कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने आज रविवार का दिन बिलासपुर के लिए बहुत महत्वपूर्ण बनने जा रहा है। बिलासपुर में भी शुरू हुए लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है, जब बिलासपुर में संपूर्ण यानी टोटल लॉकडाउन आज लागू है। इस दौरान शहर की सड़कों, गलियों, मोहल्लों में किसी भी तरह की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। सुबह कुछ समय के लिए डेयरी और उसके बाद दवा दुकानों को छोड़कर शहर में सारी दुकानें व्यापारिक प्रतिष्ठान सभी पूरी तरह बंद हैं।
पुलिस आलाधिकारी का कहना है, कि कम्प्लीट लॉक डाउन का उद्देश्य यह है कि लोगों में लॉक डाउन के प्रति और ज्यादा जागरूकता बढ़े और पुलिसिंग की इंटेंसिटी और ज्यादा तीव्र हो।
सम्पूर्ण लॉक डाउन का आज जब हम जायजा लेने निकले तो पूरे शहर में लोग घर में बंद दिखे और कम्प्लीट लॉक डाउन का पालन करते दिखे।
मालूम हो, कि जिला कलेक्टर डॉ संजय अलंग के द्वारा कुछ दिन पूर्व रविवार और बुधवार को बिलासपुर में संपूर्ण अर्थात टोटल लॉक डाउन लागू किए जाने की घोषणा की गई थी। इसके तहत आज रविवार को पहला टोटल लॉकडाउन किया गया। इस दौरान जो लोग सड़कों पर दिखाई देंगे।उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा घोषित इस लाक डाउन को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।शहर की जनता को बार-बार आगाह किया जा रहा है, कि आज सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें। पालन ना करने वालों के खिलाफ और घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ धारा 188 के विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
I’m really impressed with your writing skills as well as with the layout on your weblog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Either way keep up the nice quality writing, it is rare to see a nice blog like this one today..