बिलासपुर पुलिस का ‘सिंगिंग अवेयरनेस’.. जीत रहा लोगों का दिल..
बिलासपुर– बिलासपुर पुलिस को मिल रही वाहवाही उसके “सिंगिंग अवेयरनेस प्रोग्राम” के लिए है, जो बिल्कुल डिफरेंट है। दरअसल गीत-संगीत में लोगों को दिल से जोड़ने की बड़ी ताकत होती है, इसी का फायदा बिलासपुर पुलिस इन दिनों उठा रही है, और लोगों को गाना गाकर बड़े ही प्यार से कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के तरीके समझा रही है। पुलिस के इस अभियान लोगों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है.. इससे पुलिस वालों का हिडन टैलेंट तो सामने आ ही रहा है, अपनी हॉबी के जरिये दिनभर ड्यूटी कर थक चुके पुलिसकर्मी भी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं।
आप भी सुनिए
गुजरे जमाने के मशहूर गीत “संसार है एक नदिया” की धुन पर बिलासपुर के प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव उपाध्याय लोगों से अपने गीत के माध्यम से कह रहे हैं, कि “घर में रहते हुए सबका हाथ बंटाना है”। बिलासपुर पुलिस अपने मूल कर्तव्यों के अलावा लोगों में अवेयरनेस और गीत संगीत के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। इस बीच पुलिस नियम को तोड़ने वालों को आरती उतारते हुए भी दिखी.. और जरूरी सामग्री बांटते हुए भी.. इस संकट की घड़ी में बिलासपुर और देशभर में सक्रिय पुलिस का हमें सपोर्ट करना चाहिए और कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस वैश्विक लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।
Wow, superb blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of your website is excellent, let alone the content!