बिलासपुर प्रेस क्लब ने की मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों की सुरक्षा की मांग

बिलासपुर– नवभारत प्रेस के फोटोग्राफर गोपी डे के परिजनों पर हमला का घोर निंदा करते हुए बिलासपुर प्रेस क्लब ने मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों की सुरक्षा की मांग की है, और पुलिस अधीक्षक के नाम एएसपी ओमप्रकाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान एएसपी श्री शर्मा ने पत्रकारों व परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने तथा आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाही का आवश्सन दिया। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की बात कहीं है।

बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सिम्स पहुंचकर मीडियाकर्मी गोपी डे की पत्नी और बेेटा से तथा सिम्स की डाॅ आरती पांडेय से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। सिम्स प्रबंधन ने बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया करने की बात कही है।

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा ने पत्रकारों व उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। क्लब के सचिव वीरेंद्र गहवई ने इस मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी प्रदान करने में त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कोषाध्यक्ष रमन दुबे ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस सक्रमंण से बचते हुए स्वास्थ्य, पुलिस और सफाई कर्मियों की तरह पत्रकारों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाने की चुनौती है। ऐसे में पत्रकारों व परिजनों को सुरक्षा की गारंटी जरूरी है। परिजनों पर हमला घोर निंदनीय है।

मालूम हो, कि बुधवार की शाम साढे 7 बजे सरकंडा थाना क्षेत्र के लिंगियाडीह में रहने वाले प्रेस फोटोग्राफर गोपी डे और उसके परिजनों पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाते हुए पडोसियों ने गोपी डे के घर घुसकर जमकर तोडफोड की और उसके बेटे शुभम डे पर हमला कर दिया। हमले से घायल शुभम को सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए तीन लोग को गिरफ्तार किया है।
वहीं दूसरी ओर पडोसी रोनी दत्ता के द्वारा भी थाने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें शुभम डे के द्वारा उनके घर सरकारी कर्मचारियों के आने और कोरोना का सर्वे व घेराबंदी करने की बात कहते हुए गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया है।