बिलासपुर में झमाझम..

बिलासपुर– तेज धूप से आज दिन की शुरुआत हुई, दोपहर बाद आसमान में बादल उमड़ने लगे, शाम होते होते मौसम बदल गया, और एकाएक आई बदली से झमाझम बारिश शुरू हो गई, और करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। इस साल हर सप्ताह बारिश हो रही जिसकी वजह से अब तक बिलासपुर का मौसम सुहाना बना हुआ है। लोगों गर्मी बढ़ने पर अपने एसी, कूलर शुरू कर दिए थे, लेकिन आज हुई राहत की बारिश ने एक बार फिर लोगों को राहत पहुंचाई है। लॉकडाउन के चलते अपने घरों में लॉक लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया।
Thanks for the ideas you have shared here. In addition, I believe there are many factors which keep your automobile insurance premium lower. One is, to bear in mind buying motors that are inside good set of car insurance firms. Cars which might be expensive are definitely more at risk of being stolen. Aside from that insurance is also good value of your car, so the more expensive it is, then higher a premium you pay.