बिलासपुर सांसद ने कोरोना से निपटने सांसद निधि से 1 करोड़ रु. किया जारी, एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा
बिलासपुर– क्षेत्रीय सांसद अरुण साव ने अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने एक लाख रुपए की तनख्वाह को भी पीएम सहायता कोष में दान कर दिया है।
ज्ञात हो, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सांसदों से संसदीय निधि से एक करोड़ रुपए एवं एक लाख रुपए की तनख्वाह को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष को दान करने की अपील की थी। श्री मोदी के निर्देश पर सांसद श्री साव ने कोरोना की रोकथाम के लिए संसदीय निधि से एक करोड़ रुपए जारी कर दिया है। साथ ही एक लाख रुपए की तनख्वाह को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष में जमा कराने की घोषणा कर दी है। सांसद अरुण साव ने कहा, कि पूरे देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यह निर्णय उन्होंने किया है।

बताते चलें, कि इसके पूर्व श्री साव ने बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में स्थित प्रमुख अस्पतालों को स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद निधि से 56 लाख 71 हजार रुपए जारी कर चुके हैं। इसमें से 28 लाख 6 हजार रुपए सिम्स हाॅस्पिटल को ट्रामा एम्बुलेंस खरीदने के लिए एवं 28 लाख 65 हजार रुपए जिला अस्पताल मुंगेली को डिजिटल सोनोग्राफी मशीन खरीदने तथा किचन शेड का निर्माण कराने के लिए जारी किया गया है।
