बिलासपुर से मुंगेली अप-डाउन.. वापस भेजे गए कर्मचारी.. मुख्यालय में रहने का आदेश..

बिलासपुर से मुंगेली अप-डाउन.. वापस भेजे गए कर्मचारी.. मुख्यालय में रहने का आदेश..

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- एक तरफ पास के लिए आम लोगों को भटकना पड़ रहा है वही मुंगेली जिला के अधिकांश कर्मचारी प्रतिदिन बिलासपुर जिला से आना-जाना कर रहे हैं, इन कर्मचारियों को अब कलेक्टर ने आवाजाही पर रोक लगा दी है, बरेला चेकप्वाइंट पर ऐसे कर्मचारियों को वापस मुंगेली भेजा गया।
कोविड -19 के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है, जिसके कारण लोगों की आवाजाही बंद है, वही जिन्हें अत्यावश्यक काम है वह सक्षम अधिकारी से पास लेकर ही कहीं आ जा रहे हैं लेकिन मुंगेली जिले में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारी प्रतिदिन बिलासपुर से अप डाउन कर रहे हैं।

जबकि नियमतः इन्हें अपने मुख्यालय में ही निवास करना है परंतु वे सभी अपने अपने घरों से आना जाना कर रहे हैं ऐसे में लाकडाउन बेअसर होता दिख रहा है वहीं आज डीएसपी साधना सिंह ने कलेक्टर मुंगेली को यह जानकारी दी कि मुंगेली से प्रतिदिन सैकड़ों कर्मचारी बिलासपुर अप डाउन कर रहे हैं चेक पोस्ट पर इनसे रोककर जब पूछताछ की जाती है तो कई कर्मचारी जिला कार्यालय जनपद या अन्य ऑफिस का हवाला देते हैं और इसी के साथ सैकड़ों कर्मचारी आना-जाना करते हैं तब कलेक्टर ने आज सख्त निर्देश जारी कर कहा कि बरेला चेकप्वाइंट पर उन सभी कर्मचारियों अधिकारियों की जांच करें तथा एक रजिस्टर संधारित करें और उन्हें वापस जिला मुख्यालय भेजें और यदि कोई कहता है कि मुझे बिलासपुर जाना है तो वे सीधे कलेक्टर से बात कर ले इसके बाद आज बरेला में सघन जांच किया गया और जांच होते देख सभी कर्मचारी सकते में आ गए और पुलिस से मिन्नतें करने लगे लेकिन आज इन कर्मचारियों को जाने की अनुमति नहीं दी गई या उसी शर्त में जाने की अनुमति देने को कहा गया जब वे कलेक्टर से बात करा देंगे।

इन्हें भेजा गया वापस
बरेला चेकपोस्ट पर आज राजस्व विभाग के रामशरण साहू अमित मेश्राम सिंचाई विभाग आर के मिश्रा पीएचई से गणेश मिश्रा जिला सहकारी बैंक के बलराम प्रसाद भोई सहित और अन्य कर्मचारीयों को वापस जिला मुख्यालय भेज दिया गया जबकि वे सभी छोडने के लिए मिन्नतें करते रहे।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “बिलासपुर से मुंगेली अप-डाउन.. वापस भेजे गए कर्मचारी.. मुख्यालय में रहने का आदेश..

  1. Nearly all of the things you claim happens to be supprisingly appropriate and it makes me ponder the reason why I hadn’t looked at this in this light before. This particular piece really did turn the light on for me personally as far as this topic goes. Nevertheless at this time there is one particular issue I am not necessarily too comfortable with and whilst I make an effort to reconcile that with the actual core theme of your position, permit me observe what all the rest of your readers have to say.Nicely done.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *