बिलासपुर से हवाई सेवा के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन देने जा रहे आंदोलनकारी गिरफ्तार
बिलासपुर– सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने दो दिनी प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हवाई यात्रा के लिए ज्ञापन देने जा रहे बिलासपुर के आंदोलनकारियों को रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें, कि बिलासपुर में हवाई सुविधा के लिए बीते 125 दिनों से लगातार श्रृंखलाबद्ध धरना कार्यक्रम चल रहा है। प्रदेश की न्यायधानी होने के बावजूद यहां से हवाई सेवा की सुविधा नहीं होने को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। आज इस मांग के संदर्भ में राष्ट्रपति को ज्ञापन देने जा रहे आंदोलनकारियों को रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया।

आंदोलनकारी शाम को तकरीबन 7 बजे के आसपास राघवेंद्र सभा भवन से छत्तीसगढ़ भवन के लिए निकले ही थे, कि तिलक नगर के हनुमान मंदिर के आगे चौराहे पर रास्ते में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आंदोलनकारियों ने अपनी जायज मांग के लिए राष्ट्रपति द्वारा समय न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की, और ज्ञापन सौंपकर बिलासपुरवासियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग को जल्द पूरा करने की मांग की।