बेकिंग: रेलवे नौकरी लगाने का झांसा देकर 90 लाख की ठगी.. 4 आरोपी गिरफ्तार..

बेकिंग: रेलवे नौकरी लगाने का झांसा देकर 90 लाख की ठगी.. 4 आरोपी गिरफ्तार..

जांजगीर– रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 90 लाख रुपए की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 10 युवकों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर रुपए वसूले। प्रार्थी की शिकायत पर जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ है।

जानकारी के अनुसार आरोपी अर्जुन बर्मन, भरत कश्यप, दीपक कश्यप और दिलीप कश्यप जिले के हसौद थाना निवासी है। सभी आरोपियों ने डीआरएम कोटा से रेलवे में नौकरी लगवाने की गारंटी देकर 10 लोगों को अपना शिकार बनाया। वहीं नौकरी लगाने के एवज में सभी से 10-10 लाख रुपए वसूली। वहीं जब शिकायत कर्ता अशोक कुमार को लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है तो उसने मामले की शिकायत हसौद थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस चारों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

शातिर ठगों ने युवकों को ऐसे लिया झांसे में

पुलिस ने खुलासा किया​ कि आरोपियों ने बड़ी चालाकी से 10 युवकों को अपने झांसे में लिया। पुलिस ने बताया कि पहले दो लोगों को कथित तौर पर नौकरी की ज्वाइनिंग लेटर देकर अपने साथ दिल्ली ले गए और उसके बाद बकायदा उन्हें ट्रेनिंग के नाम पर दिल्ली के रेलवे स्टेशन के पास बुलाकर वापस भेज दिया जाता था।

इधर सैलरी के नाम पर कैश डिपोजिट एटीएम से उनके खाते में पैसा भी जमा करा दिया जाता था, दो तीन महीने बाद खाते में पैसा डालना भी बंद कर दिया गया और अधिकारी के ट्रांसफर हो जाने का बहाना बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद युवकों को ठगी का एहसास हुआ।

GiONews Team

Editor In Chief

2 thoughts on “बेकिंग: रेलवे नौकरी लगाने का झांसा देकर 90 लाख की ठगी.. 4 आरोपी गिरफ्तार..

  1. Just desire to say your article is as amazing. The clarity to your publish is just cool and i can think you are an expert on this subject. Well along with your permission allow me to grasp your feed to stay updated with drawing close post. Thank you a million and please continue the gratifying work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *