बेवजह घूमने वालों सावधान.. बिलासपुर पुलिस अब ड्रोन कैमरों से करेगी निगरानी..

बेवजह घूमने वालों सावधान.. बिलासपुर पुलिस अब ड्रोन कैमरों से करेगी निगरानी..

बिलासपुर– कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला प्रशासन बिलासपुर पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गयी है। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान, दुकान, सभा, धरना, जुलूस, रैली, मनोरंजन खेल, मेला सामाजिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक, धार्मिक आदि एवं ऐसे स्थल जहां जनसामान्य इकट्ठा होते हो प्रतिबंधित कर दिया गया है।

निर्देश का उल्लंघन करने पर या मेडिकल/प्रशासन को सहयोग न देने पर भादवि की धारा 188 तथा महामारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत आपराधिक मामला कायम कर सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च, मीडिया, सोशल मीडिया, अनाउंसमेंट, पाम्पलेट,पोस्टर और पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से आम जनता को दी जा रही है।

बिलासपुर पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की सहायता से लगाकर बाहर घूम रहे लोगों एवं क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों पर नजर रखा जा रहा है।

इसके बावजूद भी कुछ लोगो के द्वारा उक्त निर्देशो का उल्लंघन करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर में घूमते पाए जा रहे हैं, ऐसे बेवजह घूमने वाले एवं बाहर निकलने वाले 100 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई,एवं 200 से अधिक व्यक्तियों को सख़्ती के साथ समझाइए दिया गया।

कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में हर संभव प्रयास के लिए जिला पुलिसबिलासपुर पूर्णतः प्रतिबद्ध है।भविष्य में भी शासन के आदेश की अवहेलना पर इसी तरह सख्त कार्यवाही की जाएगी, ताकि इस महामारी के संक्रमण को रोका जा सके, तथा जनसामान्य के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर न हो। शहर में आज बिलासपुर पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरों को चारों दिशाओं में एक साथ घुमाते हुए एनाउंस करते हुए दो दर्जन से अधिक पोलिस गाड़ियों के सायरन के आवाज़ के साथ पैदल मार्च भी किया गया, जो कोतवाली चौक गांधी चौक, शिव टाकीज चौक, बस स्टैण्ड, राजीव प्लाजा, सीएमडी चौक, अग्रसेन चौक, मगरपारा चौक, तालापारा इंदु चौक, राजीव गांधी चौक, मरीमाता, राजेन्द्र नगर चौक होते हुए सिविल लाइन तक किया गया। बिलासपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

GiONews Team

Editor In Chief

3 thoughts on “बेवजह घूमने वालों सावधान.. बिलासपुर पुलिस अब ड्रोन कैमरों से करेगी निगरानी..

  1. Thanks for your handy post. Over time, I have been able to understand that the symptoms of mesothelioma cancer are caused by the actual build up connected fluid involving the lining of the lung and the breasts cavity. The disease may start within the chest spot and propagate to other areas of the body. Other symptoms of pleural mesothelioma include weight loss, severe inhaling and exhaling trouble, a fever, difficulty swallowing, and bloating of the neck and face areas. It ought to be noted that some people with the disease usually do not experience almost any serious indications at all. ラ ブ ド ー ル

  2. Thanks for these guidelines. One thing I should also believe is the fact credit cards offering a 0 interest rate often lure consumers in with zero monthly interest, instant endorsement and easy on the web balance transfers, nonetheless beware of the number one factor that may void your current 0 easy neighborhood annual percentage rate and to throw anybody out into the bad house quickly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *