बेवजह घूम रहे 5 गिरफ्तार, सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर– लॉक डाउन के नियम कायदों को ताक पर रखकर बेवजह सड़कों पर घूमने वाले पांच लोगों को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया, और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के मुताबिक अनुसार विष्णु कश्यप निवासी गुड़ी मोहल्ला, प्रहलाद कौशिक निवासी काली मंदिर मन्नाडोल, शशि लिवटी निवासी बजरंग चौक, रिखी सिंह निवासी भवानी नगर और आवासपारा निवासी उधो राम साहू बेवजह सड़को पर आवारागर्दी कर रहे थे। इन आरोपियों को बाजार चौक तिफरा, मरघट के आसपास के क्षेत्रों में जमावड़ा कर मस्ती करते पकड़ा गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन और धारा 144 को लागू है। इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से रिहायशी क्षेत्र में लगातार मुनादी की जा रही है। लोगों को बेवजह घर से बाहर नही निकलने की समझाइश दी जा रही है। लोगों को लगातार समझाया जा रहा है, कि बेवजह एक स्थान पर जमावड़ा ना करें, बावजूद इसके कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी के शासन के आदेश को नहीं मानने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, और धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किय गया है।
I appreciate, cause I found exactly what I was looking for. You’ve ended my 4 day long hunt! God Bless you man. Have a great day. Bye