बैंक के वसूली नोटिस से परेशान होकर वृद्ध ने लगाई फांसी
पेण्ड्रा- पेण्ड्रा थानांतर्गत ग्राम आमाडांड़ के ग्रामीणों के नाम पर महिला ने कंगाल बैंक से लोन निकाला और रकम लेकर नौ दो ग्यारह हो गई। कंगाल बैंक से वसूली का नोटिस लगातार मिलने और वसूली के लिए बैंक कर्मचारियों के घर पहुंचने से परेशान होकर वृद्ध ने शुक्रवार को फांसी लगा ली। आक्रोशित ग्रामीणों ने फरार महिला के खिलाफ एफआईआर व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर चक्काजाम किया। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए।पेण्ड्रा पुलिस के अनुसार ग्राम आमादांड निवासी आनंद राम पिता रामकिशुन (60 ) किसान था। शुक्रवार सुबह वह परिजनों के साथ नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में चला गया। उसने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों को आनंदराम की लाश फांसी के फंदे पर मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को मच्र्युरी भिजवाया।बैंक कर्मचारी पहुंचने से वसूली के लिए, इसलिए आनंदराम ने लगाई फांसीमृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कंगाल बैंक के कर्मचारी ग्रामीणों के पास वसूली के लिए लगातार आ रहे हैं। मृतक आनंद राम उसके बेटे ओर बहु के नाम पर तुलसी बाई ने 40-40 हजार रुपए का लोन निकाला था। वसूली के लिए बैंक कर्मचारियों के पहुंचने और खेत बेचकर रकम वसूल करने की धमकी देने की जानकारी मृतक आनंदराम ने कुछ दिनों पूर्व परिजनों और ग्रामीणों को दी थी। वसूली की धमकी से परेशान होकर आनंदराम ने फांसी लगाई है।