बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन.. सीएम भूपेश बघेल और महानायक अमिताभ ने ट्वीट कर जताया शोक..
रायपुर– मशहूर अभिनेता इरफान खान के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है। इरफान के निधन पर सीएम भूपेश ने दुख जताते हुए कहा कि आपका मीडियम “हिंदी” हो या “अंग्रेज़ी”, अगर अपनी कला में निपुण हैं तो आप ही हैं असली चैम्पियन।

बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी दुख व्यक्त किया है। अमिताभ बच्चन ने इसे सबसे परेशान कर देने वाली खबर बताते हुए कहा कि इरफान एक अविश्वसनीय प्रतिभा के धनी थे, उन्हें नमन।

बता दें, बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डायरेक्टर शूजीत सरकार ने दी, इरफान खान लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई।