रायपुर– राजधानी के पुरानी बस्ती थाना इलाके में महिला की सड़ी गली अवस्था में लाश मिली है। महिला की हत्या करने के बाद शव को एक कपड़े और बोरे में बांधकर नाले के नीचे फेंक दिया गया था। मामला काठाडीह रोड स्थित टाटा बाड़ी के पास का है।
पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक आज सुबह काठाडीह रोड स्थित टाटा बाड़ी के पास नाले के नीचे एक महिला की लाश बोरे में बंधी मिली है। बोरे की बाकायदा सिलकर ऊपर से दरी ढक दिया गया था। लाश करीब हफ्ते भर पुरानी होने की वजह से पूरी तरह सड़ चुकी है, बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।