बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेकिंग में लापरवाही, 176 शिक्षक ब्लैकलिस्टेड

रायपुर– बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले 176 शिक्षकों पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने
कार्रवाई करते हुए वेतन वृद्धि रोकने की शासन से अनुशंसा की है।

मूल्यांकन में की गई लापरवाही को 3 अलग-अलग श्रेणी में रखते हुए पुनर्मूल्यांकन में 50 से अधिक नम्बर बढ़ने पर 9 शिक्षक को हमेशा के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। वहीं 156 शिक्षकों द्वारा जांची कॉपियों में 20 से 40 नम्बर बढ़े हैं इन्हें तीन साल के लिए समस्त कार्यों से वंचित रखा जाएगा। 40-50 नम्बर बढ़ने पर 176 शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10वीं के 9 शिक्षक और 12वीं के 112 शिक्षकों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है, साथ ही 41 से 49 नम्बर बढ़ने पर 16 शिक्षकों को ब्लैकलिस्टेड करते हुए एक वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने की अनुशंसा भी स्कूल शिक्षा विभाग ने किया है।

GiONews Team

Editor In Chief

3 thoughts on “बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेकिंग में लापरवाही, 176 शिक्षक ब्लैकलिस्टेड

  1. I’ve been looking for photos and articles on this topic over the past few days due to a school assignment, casino online and I’m really happy to find a post with the material I was looking for! I bookmark and will come often! Thanks :D

  2. excellent issues altogether, you just won a brand new reader. What might you suggest about your post that you simply made some days ago? Any positive?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *