ब्रेकिंग: कोरोना के 3 मरीज हुए स्वस्थ, एम्स से डिस्चार्ज

ब्रेकिंग: कोरोना के 3 मरीज हुए स्वस्थ, एम्स से डिस्चार्ज

रायपुर– कोरोना के तीन मरीजों को रायपुर एम्स से डिस्चार्ज किया गया है, दो लगातार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13 हो चुकी है। अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 20 एक्टिव केस शेष हैं। ये सभी मरीज़ कटघोरा के रहने वाले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

इधर आज कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मरीज मिले हैं। दोनों मरीजों को एम्स में एडमिट करने रायपुर लाया जा रहा है। एम्स के डायरेक्टर नितिन नागरकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, कि आज कोरोना के दो नए मरीज में से एक महिला 50 वर्ष और एक पुरुष 41 वर्ष है। 12 मार्च को इनका सैंपल लिया गया था, और आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से एक मरीज पहले से ही एम्स में भर्ती है, जबकि दूसरे को एम्स लाया जा रहा है। इस प्रकार कटघोरा में अकेले संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गई है, जबकि कोरबा जिले में कुल संख्या 24 हो गई है। जबकि छत्तीसगढ़ में कुल 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है 13 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 20 मरीजों का इलाज चल रहा है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “ब्रेकिंग: कोरोना के 3 मरीज हुए स्वस्थ, एम्स से डिस्चार्ज

  1. Wonderful beat ! I wish to apprentice whilst you amend your website, how could i subscribe for a blog website? The account helped me a appropriate deal. I were tiny bit acquainted of this your broadcast offered shiny transparent idea

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *