ब्रेकिंग: जबड़ापारा के मकान में जुआ खेल रहे 14 गिरफ्तार.. 48500 नकद व 14 मोबाइल जब्त..

ब्रेकिंग: जबड़ापारा के मकान में जुआ खेल रहे 14 गिरफ्तार.. 48500 नकद व 14 मोबाइल जब्त..

बिलासपुर– सरकंडा पुलिस ने मुक्तिधाम चौक जबड़ापारा के एक मकान में जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, और उनके पास 48500 नकद व 14 मोबाइल जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

मालूम हो कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा द्वारा सभी थानां प्रभारियों को क्षेत्रान्तर्गत शराब व जुआ की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि जबड़ापारा के राकेश पमनानी के मकान में जुआरियों का फड़ जमा हुआ है, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी सनीप रात्रे द्वारा तत्काल टीम बनाकर पुलिस मौके पर पहुँची, राकेश पमनानी के घर को घेराबन्दी कर रेड मारने पर 14 लोगो को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 48,500 रुपये नगद,14 नग मोबाइल व ताश पत्ती जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 188 भादवि 3,4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

पकड़े गए आरोपियों के नाम

कार्यवाही में मुख्य रूप से थानां प्रभारी सनीप रात्रे,उपनिरीक्षक धमेंद्र वैष्णव, प्रधान आरक्षक जितेश सिंह, आरक्षक बलबीर सिंह,प्रमोद सिंह, सोनू पाल, आशीष राठौर, राकेश यादव, विनेन्द्र कौशिक की मुख्य भूमिका रही।

GiONews Team

Editor In Chief

2,612 thoughts on “ब्रेकिंग: जबड़ापारा के मकान में जुआ खेल रहे 14 गिरफ्तार.. 48500 नकद व 14 मोबाइल जब्त..