ब्रेकिंग: बिलासपुर में 13 नए मरीज.. प्रदेश में आज अब तक 76 पॉजिटिव.. जानिए डिटेल..

रायपुर– आज शाम बिलासपुर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं दोपहर में 63 कोरोना मरीज मिले थे। इसके साथ ही आज दिन भर में अब तक 76 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
बिलासपुर जिले में मिले सभी 13 कोरोना मरीज मस्तूरी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।
बता दें, आज दोपहर भी 63 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जिनमे से कोरबा जिले से ही 40 नए पॉजिटिव शामिल हैं। वहीं रायगढ़ से 13, रायपुर से 3, बलौदाबाजार से 3, राजनांदगांव से 2, बलरामपुर से 1 और कोरिया से 1 नये मरीज अब तक मिले हैं।
कोरबा में मिले 40 मरीजों में कुदूरमाल सेंटर में एक साथ 36, जटगा पाली में 2 और होटल हरी मंगलम में 2 पॉजिटिव शामिल हैं।