ब्रेकिंग: BMW में फर्राटा मारते तीन युवक गिरफ्तार.. देखिए वीडियो

बिलासपुर– लॉकडाउन के दौरान शहर में बेवजह महंगी कार में फर्राटे मारने वाले 3 युवकों को हवालात में डाल दिया गया है।
आपको बता दे कि शहर के 3 युवक सिद्धांत चोपड़ा, आकेश लदेर, दीपक तल्यानी बीएमडब्ल्यू कार से तेज रफ्तार से घूम रहे थे जिन्हें मंगला चौक में पुलिस द्वारा रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन वो स्पीड का फायदा उठाकर भाग निकले जिन्हें घेराबंदी कर घुरू की तरफ पकड़ा गया पकड़े गए, युवकों के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस ने धारा 188,279 ipc 183,184 mv एक्ट कायम कर तीनो युवको को गिरफ्तार किया गया है।