बड़ा ट्रेन हादसा टला, टूटी पटरी पर दौड़ रही थी मेमू, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

बिलासपुर– बिलासपुर से शहडोल जाने वाली मेमू ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से हादसे का शिकार होने से बच गई, ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर यात्रियों की जान बचाई।

दरअसल पेंड्रा रोड से हर्रि रेलवे स्टेशन के बीच पटरी टूटी हुई थी, जिस पर बिलासपुर-शहडोल मेमू ट्रेन चल रही थी। ड्राइवर को इस बारे में पता चला, तो उसने सूझबूझ दिखाई और ट्रेन की स्पीड को कम कर रोक दिया। यात्रियों को जब टूटी हुई पटरी के बारे में पता चला, तो हैरान रह गए। बड़ा हादसा टलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसकी जानकारी होने पर सूचना रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे, और सुधार कार्य किया गया।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “बड़ा ट्रेन हादसा टला, टूटी पटरी पर दौड़ रही थी मेमू, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

  1. I have observed that of all kinds of insurance, medical health insurance is the most debatable because of the discord between the insurance cover company’s duty to remain profitable and the customer’s need to have insurance policies. Insurance companies’ revenue on well being plans are incredibly low, as a result some providers struggle to earn profits. Thanks for the tips you share through this site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *