बड़ी खबर: एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, 6 लोगों ने घेरकर किया हमला

बिलासपुर– मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी बीती रात एक व्यक्ति को 4 लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, घटना की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है, मौके पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपसी विवाद में युवक के हत्या का मामला सामने आया है। 6 लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा है,वारदात में आरोपियों में तीन नाबालिग शामिल हैं।
घटना मस्तूरी के पचपेड़ी की है, जहां बीती रात 42 वर्षीय रामखिलावन मधुकर को पड़ोस के 4 युवकों ने डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक रामखिलावन के लड़के के साथ आरोपी युवकों का मामूली बात पर विवाद हुआ था, जिसे लेकर रामखिलावन ने युवकों को फटकार लगाया, लेकिन ये बात युवकों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने लाठी-डंडे से पीटकर रामखिलावन की हत्या कर दी। आरोपियों में 3 नाबालिग हैं, पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Hello my friend! I want to say that this article is awesome, nice written and include approximately all important infos. I?d like to see more posts like this.