बड़ी खबर: कटघोरा से 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.. प्रदेश में अब तक कोरोना के 36 केस..

कोरबा– कटघोरा में 3 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 2 दिन पहले इन सभी लोगों का सैम्पल भेजा गया था, जिनकी रिपोर्ट आज देर रात आयी है। 3 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव कोरोना मरीज की संख्या अब बढ़कर 13 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में ये संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है, जिनमे कोरबा जिले से अकेले ही 28 मरीज शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार तीनों मरीज कटघोरा के पुरानी बस्ती के रहने वाले हैं। इनमें दो महिला और एक पुरूष शामिल है। बता दें कि आज ही 6 मरीजों के ठीक होने के बाद रायपुर एम्स से डिस्चार्ज किया गया है।
कोरोना मीटर
सिर्फ कटघोरा से- 27
कोरबा ज़िले से टोटल- 28
रायपुर से- 5
बिलासपुर से- 1
दुर्ग से- 1,
राजनांदगांव से- 1
टोटल- 36