बड़ी खबर: कोरोना का एक और मरीज हुआ स्वस्थ, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ट्वीट

रायपुर– छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गया है।16 वर्षीय किषोर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उसे एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट

कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर है। कटघोरा से एम्स में लाए गए 16 वर्षीय किशोर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एम्स प्रबंधन ने किशोर को डिस्चार्ज किया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा हैज़ कि उम्मीद है, कि कोरोना के अन्य सभी मरीज जल्द ठीक हो जाएंगे।
बता दें, प्रदेश में अब कुल 18 में से 10 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 8 मरीज़ो का इलाज राजधानी के एम्स में जारी है।
Hey there! I know this is kinda off topic but I’d figured I’d ask. Would you be interested in trading links or maybe guest authoring a blog article or vice-versa? My blog covers a lot of the same topics as yours and I think we could greatly benefit from each other. If you are interested feel free to send me an e-mail. I look forward to hearing from you! Fantastic blog by the way!
Thanks for the good writeup. It in reality was a enjoyment account it. Look complicated to more added agreeable from you! By the way, how can we be in contact?