बड़ी खबर: सूरजपुर के कोरोना संदिग्धों में 2 पॉजिटिव..
रायपुर– एम्स से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक- सूरजपुर के 10 सैंपल का कंफर्मेटरी टेस्ट किया गया। इनमें से 2 पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि एक रोगी का टेस्ट दोबारा करने का निर्णय लिया गया है। छह रोगियों को क्वारेंटाइन किया गया है।

सूरजपुर में 2 नये कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। जबकि एक की दोबारा जांच की जा रही है। इससे पहले इन सभी की टेस्टिंग रैपिड किट से हुई थी। रैपिट किट में सूरजपुर में 9 और जशपुर के एक समेत 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद कंफर्मेंशन के लिए जिला प्रशासन की टीम ने जांच के लिए सभी मरीजों को एम्स लाया था, जहां इन सभी की RT-PCR टेस्ट करायी गयी, जिनमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, जबकि एक का टेस्ट दोबारा कराने का निर्णय लिया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अब एक्टिव मरीज की संख्या 4 हो गई है। जबकि 2 मरीज आज सुबह ही डिस्चार्ज हुए है। अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 हो चुकी है। इनमें से 36 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है।
देखिये स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन

Spot on with this write-up, I actually assume this website needs far more consideration. I?ll most likely be again to learn much more, thanks for that info. ラ ブ ド ー ル