बड़ी ख़बर: एम्स रायपुर का नर्सिंग ऑफिसर पाया गया कोरोना पॉजिटिव..
रायपुर– प्रदेश में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। रायपुर के एम्स के नर्सिंग अफ़सर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस बात की जानकारी खुद एम्स प्रबंधन की तरफ से ट्वीट कर दिया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार कोई कोरोना वारियर्स कोरोना संक्रमित पाया गया है।

जानकारी के अनुसार एम्स के नर्सिंग स्टाफ 14 अप्रैल से आइसोलेशन में थे। 14 अप्रैल से पहले उन्होंने कोरोना वार्ड में ड्यूटी की थी। कोरोना पॉजिटिव मरीज की देखभाल का जिम्मा उनके पास था। लेकिन 14 अप्रैल के बाद उसे एकांत में रखा गया था। 14 अप्रैल के पहले उसने 10 दिन ड्यूटी थी।

आपको बता दें, कि प्रदेश में अब कुल 37 मरीज हो गए हैं, जिनमे से 7 का इलाज एम्स में चल रहा है, जबकि 30 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।
Thanks for your write-up. My partner and i have generally observed that a lot of people are eager to lose weight as they wish to show up slim along with attractive. However, they do not usually realize that there are more benefits so that you can losing weight also. Doctors say that over weight people are afflicted with a variety of disorders that can be perfectely attributed to the excess weight. The great thing is that people that are overweight and suffering from different diseases are able to reduce the severity of their illnesses through losing weight. It is easy to see a progressive but noticeable improvement with health whenever even a negligible amount of fat reduction is attained.