रायपुर– छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित सभी निजी स्कूलों को लॉकडाउन अवधि में अध्ययनरत विद्यार्थियों से फीस वसूली हेतु अनावश्यक दबाव नहीं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने अब सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि सभी निजी स्कूलों से यह प्रमाण पत्र लिया जाए, कि शाला प्रबंधकों के द्वारा पालकों से फीस नहीं मांगी गई है।

देखिये आदेश

गौरतलब है, कि लॉकडाउन की अवधि में स्कूल फीस वसूली स्थगित रखने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिए गए हैं, जिससे पालकों और बच्चों को अनावश्यक परेशानी न हो। परंतु कई निजी शालाओं द्वारा लॉकडाउन की अवधि में भी स्कूल फीस जमा करने संबंधी संदेश पालकों को लगातर भेजे जा रहे है। इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने अब सभी निजी स्कूलों से यह प्रमाण पत्र मांगा है, कि शाला प्रबंधकों के द्वारा पालकों से फीस नहीं मांगी गई है। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि संचालनालय को कल शाम तक इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

By GiONews Team

Editor In Chief

2 thought on “बड़ी ख़बर: निजी स्कूल देंगे प्रमाण पत्र, नहीं मांगी पालकों से फीस.. स्कूल शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश..”
  1. Aunt judys hairy porn hairy amkingdom fabhairypussy galleries atk.
    mature women older pussy xxx 2. mature women milf hunter older gals naked older women porn. aunt judy xxx 2.
    crazy aunt xxx 1. older women solo mature women solo porn image.

    xxx mature videos hot older women porn tube movies 17.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *