बड़ी ख़बर: प्रदेश के 2 और कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक.. कल सुबह होंगे एम्स से डिस्चार्ज..

रायपुर– छ्त्तीसगढ में कोरोना पॉजिटिव 2 और मरीज ठीक हो गए है, इन मरीजों के दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एम्स प्रबन्धन ने इन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला किया है, जिसके बाद अब छ्त्तीसगढ में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या सिर्फ 6 बची है, ठीक हुए दोनों मरीजो को कल सुबह राजधानी एम्स से छुट्टी दी जाएगी। छ्त्तीसगढ में अब तक कोरोना के कुल 36 मरीज सामने आए है जिसमे से 30 पूरी तरह ठीक हो चुके है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 10346 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 9206 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 36 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1104 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 30 मरीजों को रिकवर किया जा चुका है, और 6 मरीजों का उपचार जारी है।
Thanks a bunch for sharing this with all of us you really know what you’re talking about! Bookmarked. Kindly also visit my website =). We could have a link exchange contract between us!