बड़ी ख़बर: मुंगेली के जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी से निष्कासित.. शराब तस्करी मामले में हुए थे गिरफ्तार

बड़ी ख़बर: मुंगेली के जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी से निष्कासित.. शराब तस्करी मामले में हुए थे गिरफ्तार

रायपुर– शराब तस्करी के मामले में गिरफ़्तार मुंगेली के जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस नोट पर में कहा गया है, कि मीडिया के माध्यम से जानकारी आई, कि राहुल सिंह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की गई। पार्टी के ज़िम्मेदार के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई होना बेहद शर्मनाक है। लिहाजा प्रदेश युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी संतोष कोलकुंडा और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के आदेश तत्काल प्रभाव उन्हें निष्कासित कर दिया गया है प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से यह जानकारी राहुल सिंह और जिला युवा कांग्रेस मुंगेली को दे दी गई है।

आज मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के मौहामाचा गांव के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने एक बोलेरो क्र. सीजी 28 जे 3073 को रोका. जिसकी चेकिंग करने पर पुलिस को 52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जिसकी कीमत 48 हजार रुपए आंकी गई है. मामले में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह और तीन आरक्षक की संलिप्तता पाई गई है. एमपी बॉडर होते हुए बंजारी, औरापानी और दुल्लापुर फारेस्ट विभाग के बैरियल से होते हुए जंगल के रास्ते शराबा लाया जाता था.

इस पूरे मामले में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता राहुल सिंह ठाकुर, यातायात आरक्षक पवन गंधर्व मुंगेली और वाहन चालक राजेन्द्र साहू गीधा निवासी को गिरफ्तार किया है. वहीं मौका पाकर आरक्षक राजेन्द्र कुमार यादव और फास्टरपुर आरक्षक लोकेश राजपूत फरार हो गए. मुंगेली एसपी डी श्रवण ने तीनों आरक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय जांच करने की बात कही है.

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *