भतीजे ने चाचा को इस कदर पीटा, कि उसकी मौत हो गई, आरोपी भतीजा गिरफ्तार
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम ढ़नढ़न में परिवारिक विवाद के चलते युवक ने अपने चाचा की हत्या कर दी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम ढनढन निवासी चैनप्रकाश पांडेय पिता राम कुमार पांडे 45 वर्ष 18 फरवरी को वह विक्की पांडेय के सिरगिट्टी निवासी जीजा से मोबाइल में बात कर रहा था, तभी हेमप्रकाश पाण्डेय उर्फ विक्की पांडे पिता देवी प्रसाद आया, और कहा कि तुम हमारे परिवार की शिकायत हमारे जीजा से करते रहते हो, कहकर हाथ मुक्का से पिटाई करने लगा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई। मारपीट की जानकारी होने पर परिजन वहां पहुंचे, और सूचना 112 में दी, घायल चैन प्रकाश पांडे को जब स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी शकुंतला पांडेय की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी मृतक का रिश्ते में भतीजा

पुलिस ने बताया, कि जिस चैन प्रकाश पांडेय की हत्या हेम प्रकाश पांडे उर्फ विक्की पांडे ने की है, वह रिश्ते में उसका भतीजा लगता है, पारिवारिक विवाद के चलते उसने हाथ मुक्का से अपने चाचा की इतनी पिटाई की, कि उसकी मौत हो गई।
चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

रिश्तेदारी में आपसी कलह के चलते भतीजे ने जिस चाचा की हत्या कर दी, उसकी चार बेटियां हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ जाने से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, पति को खो देने के बाद उनकी मां अपने बेटियों के भविष्य को लेकर भी चिंतित है। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।