भूपेश सरकार का बड़ा फैसला.. कक्षा पहली से आठवीं और 9 वीं व 11 वीं के स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन
रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस के चलते एक बड़ा निर्णय लिया है। शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा पहली से 8वीं और कक्षा 9वीं व कक्षा 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सामान्य कक्षोन्नति (जनरल प्रमोशन) दिए जाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संचालक लोक शिक्षण को इसकी अनुमति दे दी है।

दरअसल प्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने राज्य शासन ने बीते 19 मार्च से सभी स्कूलों को बंद करते हुए हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया था। इसके बाद केन्द्र सरकार ने 24 मार्च से संपूर्ण भारत को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है। इतने लंबे समय तक स्कूल बंद होने के कारण शालाओं में स्थानीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं कक्षा पहली से 8वीं व कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की संपन्न नहीं कराई जा सकी, और भविष्य में परीक्षा आयोजित कर पाना संभव भी नहीं लग रहा। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा पहली से 8वीं तक तथा कक्षा 9वीं और 11वीं के अध्ययनरत विद्यार्थियों को सामान्य कक्षोन्नति (जनरल प्रमोशन) देने का निर्णय लिया है।
Pretty great post. I simply stumbled upon your weblog and wished to say that I have really loved browsing your blog posts. After all I will be subscribing for your rss feed and I am hoping you write again soon!