तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- मजदूरी कर जब पति घर लौटा, तो पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।
पुलिस के अनुसार घटना ग्राम जरेली की है, पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गोविंद मरकाम पिता जीवराखन उम्र 30 वर्ष ने थाने में जानकारी दी है कि गोविंद मरकाम सुबह 8:00 बजे अपनी मजबूरी में काम करने चला गया था, शाम 6:00 बजे वापस आया तो देखा, कि घर के कमरे का दरवाजा बंद था, और अंधेरा था, बहुत खटखटाने पर कोई आवाज नहीं आई, तब दरवाजा तोड़कर अंदर गया, जब लाइट चालू किया तो देखा, उसकी पत्नी अन्नपूर्णा मरकाम कमरे में लगे पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
best place to buy generic viagra online cheap viagra online buy real viagra online