मरवाही के वनांचल की बेटी का कमाल, पीएससी में 77 वां रैंक लाकर पिता के सपने को किया साकार

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी, जिनमे से एक है मरवाही वनांचल क्षेत्र नवागांव की एक बेटी प्रियंका सिंह भी शामिल है, जिसने अपने पिता के सपने को साकार करते हुए लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 77 वां रेंक हासिल किया है। प्रियंका की स्कूली शिक्षा महर्षि विधा मंदिर बिलासपुर में हुई, उसके बाद बिलासा कॉलेज से बीएससी साइंस की छात्रा रही है।

आपको बता दें, कि प्रियंका सिंह वर्तमान में महिला बाल विकास में महिला पर्यवेक्षक है, वर्ष 2009-10 व्यापम परीक्षा में प्रियंका ने 101 रेंक हासिल की थी। प्रियंका स्कूल के समय से ही काफी मेघावी छात्रा रही है, उनके पिता राज्य परिवहन निगम में थे, जिनकी आखरी इच्छा अपनी बेटी को कलेक्टर बनाना था, इसी सपने को पूरा करने के लिए प्रियंका ने जी तोड़ मेहनत की, और लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 77 रेंक लाकर अपने पिता के सपने को पूरा करने का प्रयास किया है। प्रियंका का कहना है, कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगी, और उनके पिता ने जो आखरी सपना देखा है, उसे पूरा भी करेंगी।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *