महिला कल्याण समाज ने जरूरतमंदों को बांटे मास्क और राशन

बिलासपुर– कोरोना से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों में महिला कल्याण समाज एसईसीएल इंदिरा विहार के सदस्यों ने 150 मास्क एवं राशन जरूरतमंदों को वितरण किए जैसे मजदूर वर्ग सब्जी विक्रेता और भी गरीब लोगों को जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है, उन्हें मास्क और राशन का वितरण किया गया।

इस मौके पर महिला कल्याण समाज की सचिव माधुरी तिवारी सह सचिव शेफाली घोष रेहाना खान के नेतृत्व में वसुंधरा राव शगुफ्ता परवीन कविता घोष, सीमा दिघ्रस्कर, रेणुका मसीहा दिव्या भौमिक माया कपाले नीति श्रीवास्तव सुनीता जयसवाल और अन्य सदस्यों ने सहयोग कर अपना नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी का एवं गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा के मूल सिद्धांत के साथ पालन करते हुए स्वयं के द्वारा तैयार किए गए मास्क व खाद्य सामग्री और साबुन का वितरण किया। शेफाली घोष द्वारा अलका एवेन्यू कॉलोनी के जरूरतमंदों को दोनों गेट के गार्ड सफाई कर्मचारी सब्जी विक्रेता को मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया गया।