मामूली विवाद पर दोस्त की हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

रायपुर- राजधानी के माना में हुई बढ़ई जितेंद्र शर्मा की हत्या के मामले में मृतक के दोस्त राजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी हत्या के बाद फरार था, जिसे दलदल सिवनी इलाके से गिरफ्तार गया है। आरोपी युवक ने अपने बढई दोस्त से मामूली विवाद होने पर सिर पर कुदाली से वार कर उसकी हत्या कर दी थी, और भाग गया था, बहरहाल पुलिस उसके खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
बता दें, माना क्षेत्र के एक फर्नीचर दुकान में काम करने वाले मूलत: बिहार निवासी जितेंद्र शर्मा की लाश आज सुबह मिली। मृतक और उसके सहयोगी के रूप में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का रहने वाला राजन कुमार भी काम करता था। दोनों पिछले करीब आठ महीने से फर्नीचर दुकान में काम कर रहे थे। बताया जा रहा है, कि कल शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे मृतक और उसके दोस्त ने फर्नीचर दुकान के संचालक से राशन के संदर्भ में बात की थी, और शनिवार सुबह हत्या की सूचना मिली है। घटना के बाद से ही जितेंद्र शर्मा का दोस्त राजन कुमार फरार था, जिसके कारण से उसके द्वारा ही हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही थी।