मिसेज इंडिया रजनी अरोरा का पहला वीडियो एलबम, 16 को होगी रिलीज
बिलासपुर– मिसेज इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विजेता रजनी अरोरा अब म्यूजिक एलबम से यूट्यूब में धूम मचाने तैयार है। रजनी का पहला म्यूजिक वीडियो ” तुम जो हो तो… (जिदंगी) ” टाइटल से अरोरा प्रोडक्शन नामक यूट्यूब चैनेल में 16 मार्च को रिलीज होने के साथ ही देखने को मिलेगा। यह एलबम रोमाटिंक लव सॉन्ग पर आधारित है। रजनी अरोरा के इस पहले म्यूजिक वीडियो में उनके अलावा मेल एक्टर भिलाई के बादल सिंह भी नजर आयेगा। इसमें अंशु सिंह और सचिता श्रीवास्तव ने अपनी आवाज दी है। गीत के बोल विनय मानिकपुरी ने लिखे है तथा निर्देशन अंशु सिंह ने किया है।

बता दें, बिलासपुर की रजनी अरोरा ने पिछले वर्ष मिसेज इंडिया ब्यूटी काॅंटेस्ट का खिताब दिल्ली में अपने नाम किया। यह उनका पहला सॉन्ग होगा जिसमें अभिनय को बखूबी निभाते नजर आएंगी। साथ ही साथ प्रोड्सूर के रूप् में भी यह उनका पहला सॉन्ग होगा। जिसकी शूटिंग खुटाघाट (रतनपुर) डेम के साथ ही जिले के अन्य जगहों पर की गई है।