मुख्यमंत्री से मिले सियाराम कौशिक, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

मुख्यमंत्री से मिले सियाराम कौशिक, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर बिल्हा विधानसभा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, प्रदेश के मुखिया ने उनसे बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिसके तहत श्री कौशिक ने उन्हें क्षेत्र में हो रही गतिविधियों जैसे पुलिस हॉस्पिटल व प्रशासन के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो व राशन वितरण से संबंधित तथा क्षेत्र में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। इन सभी कार्यों के सही क्रियान्वयन कराए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से यह निवेदन भी किया, कि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के जो मजदूर प्रदेश के बाहर कमाने खाने हेतु गए हैं, उन्हें शीघ्र ही वापस घर लाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने सियाराम कौशिक की सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुनकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इसके पश्चात श्री कौशिक ने अपने द्वारा किये जा रहे क्षेत्र में जनसम्पर्क व अपने द्वारा किये गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान भाटापारा के पूर्व विधायक चैतराम साहू व विमल अग्रवाल भी उपस्थित थे।

GiONews Team

Editor In Chief

2 thoughts on “मुख्यमंत्री से मिले सियाराम कौशिक, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

  1. One thing I’d really like to reply to is that weightloss program fast can be achieved by the suitable diet and exercise. Someone’s size not just affects the look, but also the complete quality of life. Self-esteem, depression, health risks, and also physical capabilities are affected in fat gain. It is possible to just make everything right and at the same time having a gain. If this happens, a medical problem may be the culprit. While a lot food but not enough exercising are usually responsible, common health concerns and widely used prescriptions could greatly add to size. I am grateful for your post right here.

  2. Wow, fantastic blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of your site is fantastic, let alone the content!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *