रायपुर– सुकमा के चिंतलनार मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। मौके से राइफल सहित ग्रेनेड और टिफिन के साथ ई नक्सल सामग्री भी जब्त किए गए हैं। मारे गए नक्सली पर ओडिशा ने भी 4 लाख का इनाम घोषित किया था।
एएसपी नक्सल ऑपरेशन सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। उनके मुताबिक डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। चिंतलनार में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया।