रायपुर– लॉकडाउन की वजह से ट्रक में लदे जरूरी सामान को खाली करने कलेक्टर या स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है। सोमवार को ब्रायलर चिकन का ट्रक खाली करने अनुमति लेने एक ट्रक खड़ा था, अनुमति नहीं मिलने पर गांधीनगर के आसपास के स्थानीय रहवासियों ने ट्रक को लूट लिया। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, और ट्रक पर रखे शेष मुर्गे-मुर्गियों को बचाया।
पुलिस के मुताबिक कालीबाड़ी स्थित गांधीनगर में मुर्गा बांटने और लोगों की भीड़ एकत्रित होने की जानकारी मिली। इसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को वहां से खदेड़ा और मुर्गों से भरे ट्रक को वहां से निकाला। इस मामले को लेकर थाने में अब तक किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इंडियन ब्रायलर प्रबंधन के मुताबिक किसी ने ब्रायलर का आर्डर किया था। उसी आर्डर पर ड्राइवर मुर्गों से भरा ट्रक लेकर पहुंचा था। लॉकडाउन की वजह से ट्रक खाली करने के पहले अनुमति लेनी थी। इस वजह से मुर्गों से भरा ट्रक खड़ा कर ड्राइवर कहीं चला गया था। ड्राइवर के आने के पहले स्थानीय रहवासी ट्रक से मुर्गे निकाल-निकालकर ले जाने लगे।
मुफ्त बांटने फैली अफवाह
कोतवाली टीआई के मुताबिक गांधीनगर में किसी ने लोगों को मुफ्त में मुर्गे बांटने की अफवाह फैला दी। इसके बाद जहां ट्रक खड़ा था, वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, और लोग ट्रक में से मुर्गे निकालकर ले जाने लगे। इसी बीच किसी ने गांधीनगर में मुफ्त में मुर्गें बांटने की वजह से लोगों की भारी भीड़ एकत्रित होने की सूचना दी। तब मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर लोगों को वहां से भगाया।