मेडिकल बुलेटिन: Ex CM अजीत जोगी की हालत बेहद नाज़ुक

रायपुर– प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजित जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। उनके मस्तिष्क में सूजन के बाद ऑब्जर्वेशन के 48 घंटे आज दोपहर में पूरे होंगे, जिसके बाद बेहोशी की दवाइयां कम की जाएंगी, जिसके बाद अगले 24 से 48 घंटे जोगी के मस्तिष्क की गतिविधि की निगरानी होगी। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
चिकित्सकों का दल आज दोपहर से दो क़वायदों में जुटेगा, पहला यह कि.. आज से उन्हें कोमा से बाहर लाने की क़वायद शुरु होगी.. वहीं अब तक मस्तिष्क के सूजन को लेकर दी जा रही दवाओं का नतीजा भी देखा जाएगा कि, उनका किस हद तक असर हो रहा है,इन परीक्षणों के बाद जिस भी निर्णय पर टीम पहुँचेगी देर शाम उस पर मेडिकल बुलेटिन जारी होगा।
मेडिकल बुलेटिन

जिस प्रकार की मस्तिष्क में सूजन थी, उसे लेकर यह बेहतर माना गया था कि, मरीज़ नींद सी अवस्था में रहे ताकि मस्तिष्क पर बेहद ज़ोर ना पड़े।
नारायण अस्पताल के संचालक डॉ खेमका ने बताया, कि
“पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाज़ुक है लेकिन स्थिर है.. चिकित्सकों का दल आज दोपहर यह देखेगा कि, उनके मस्तिष्क में दवाओं को लेकर क्या प्रतिक्रिया है..साथ ही उन्हें सावधानी बरतते हुए नींद से जगाने की कोशिशें भी शुरु की जाएँगी”