मेरे पति को छोड़ दो…..जंगल मे भटकती महिला ने कहा…..

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक महिला अपने पति की तलाश में जंगल-जंगल भटक रही है. बीते 10 फरवरी से महिला का इंजीनियर पति गायब है. आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने इंजीनियर और राजमिस्त्री का अपहरण कर लिया है. क्योंकि इंजीनियर की देखरेख में राजमिस्त्री नक्सलियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में पुलिया का निर्माण करवा रहे थे. हालांकि अब तक नक्सलियों की ओर से इंजीनियर व राजमिस्त्री को अगुवा करने को लेकर कोई पर्चा जारी नहीं किया गया है.