बिलासपुर– लिंक रोड बुखारी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित मोटर गैरेज में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई, इस हादसे से दुकान में मरम्मत के लिए रखी कुछ गाडियां व अन्य सामान जलकर खाक हो गए, देर रात तक दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

राजकिशोर नगर निवासी रवि कश्यप और विक्की कश्यप फूल का व्यवसाय करते हैं, इन्होने लिंक रोड के बुखारी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित दुआ चाल में जमील खान की दुकान किराए में ली है। दुकान में गाड़ियों की मरम्मत और बेल्डिंग का काम किया जाता है। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके रवि कश्यप व कर्मचारी घर चले गए। रात करीब 10 बजे पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने देखा, कि इनकी गैरेज से धुआं निकल रहा है, और देखते ही देखते धुआं आग में बदल गया। इसकी सूचना गैरेज संचालक और दमकल को दी गई। सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस व 3 दमकल गाडियां मौके पर पहुंची, और करीब डेढ़ बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे से गैरेज में रखी कुछ गाड़ियां, टायर, मरम्मत व बेल्डिंग की सामग्रियां, दरवाजा सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गई।

By GiONews Team

Editor In Chief

2 thought on “मोटर गैरेज में लगी आग, बाईक समेत लाखों का सामान जलकर ख़ाक..देखिए वीडियो”
  1. I have realized some new issues from your web site about pcs. Another thing I have always believed is that laptop computers have become something that each residence must have for most reasons. They provide convenient ways in which to organize the home, pay bills, shop, study, listen to music and even watch tv shows. An innovative method to complete all of these tasks is a computer. These desktops are portable ones, small, highly effective and lightweight.

  2. Thanks for the suggestions you have shared here. Yet another thing I would like to mention is that laptop memory needs generally rise along with other advancements in the engineering. For instance, whenever new generations of cpus are introduced to the market, there is certainly usually a corresponding increase in the type demands of all computer system memory and hard drive room. This is because the application operated by these processors will inevitably increase in power to leverage the new technology.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *