मोटर गैरेज में लगी आग, बाईक समेत लाखों का सामान जलकर ख़ाक..देखिए वीडियो

बिलासपुर– लिंक रोड बुखारी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित मोटर गैरेज में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई, इस हादसे से दुकान में मरम्मत के लिए रखी कुछ गाडियां व अन्य सामान जलकर खाक हो गए, देर रात तक दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

राजकिशोर नगर निवासी रवि कश्यप और विक्की कश्यप फूल का व्यवसाय करते हैं, इन्होने लिंक रोड के बुखारी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित दुआ चाल में जमील खान की दुकान किराए में ली है। दुकान में गाड़ियों की मरम्मत और बेल्डिंग का काम किया जाता है। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके रवि कश्यप व कर्मचारी घर चले गए। रात करीब 10 बजे पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने देखा, कि इनकी गैरेज से धुआं निकल रहा है, और देखते ही देखते धुआं आग में बदल गया। इसकी सूचना गैरेज संचालक और दमकल को दी गई। सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस व 3 दमकल गाडियां मौके पर पहुंची, और करीब डेढ़ बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे से गैरेज में रखी कुछ गाड़ियां, टायर, मरम्मत व बेल्डिंग की सामग्रियां, दरवाजा सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गई।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *