मोबाइल शॉप में सेंधमारी कर 2 लाख का सामान पार, सीसीटीवी कैमरों को डिस्कनेक्ट कर की चोरी
बिलासपुर– चोरों ने रात के अंधेरे में मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर लाखों का सामान को पार कर दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।

तेलीपारा मेन रोड स्थित आर एस मोबाइल कैम्पस दुकान को चोरो ने अपना निशान बनाया, और बड़ी आसानी से दुकान में रखे मोबाइल फोन सहित नगदी रकम को ले उड़े, घटना की जनकारी शुक्रवार सुबह तब हुई,जब संचालक अनिल अगिजा रोज की तरह दुकान पहुँचे। उन्होंने बताया, कि बीती रात वे दुकान बंद कर घर चले गए। आज सुबह दुकान पहुँचे, तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। कुछ समय मे ही यह साफ हो गया कि दुकान में चोरी हुई है। जिसकी सूचना तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस की दी गई।

चोरो ने दुकान में घुसने सुरिक्षत रास्ते का इस्तेमाल किया है, उन्होंने दुकान की गैलरी में सेंध लगा दुकान में घुसकर करीब दो लाख से अधिक के सामान और नगदी रुपए पार कर दिए।।
सिटीटीवी कैमरों को किया डिस्कनेक्ट

चोरो ने दुकान में प्रवेश करते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को डिस्कनेक्ट किया, फिर सीसीटीवी के पूरे सिस्टम को खराब करने की कोशिश की, ताकि पुलिस को उनके खिलाफ कोई साक्ष्य न मिल सके।