पदुमनगर के रायकाबाड़ी में बनेगी 15 लाख की सड़क, पार्षद ने किया भूमिपूजन
भिलाई– सोमवार को पदुमनगर के रायकाबाड़ी में रोड निर्माण कार्य शुरू हुआ, वार्ड की पार्षद इंदुबाला साहू ने भूमिपूजन कर इस सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की।

पदुमनगर नगर वार्ड क्रमांक 18 के रायकाबाड़ी की सड़क खराब थी, जिसकी वजह से लोग परेशान थे, और उन्होंने इसे बनवाने मांग की थी। सड़क को बनवाने पार्षद इंदुबाला साहू प्रयासरत थी। उनके प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगाई, और 15 लाख की लागत से इस सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत किया। सोमवार को पार्षद इंदुबाला साहू ने स्थानीय लोगो के साथ इसका भूमिपूजन किया, जिसके बाद ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की।

बारिश से पहले इस सड़क के बाद जाने से लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि बारिश के समय खराब की सड़क की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब उन्हें इससे निजात मिलेगी। रोड निर्माण शुरू होने से रायकाबाड़ी समेत आसपास के लोगों में खुशी है, और उन्होंने पार्षद इंदुबाला साहू को धन्यवाद दिया।
2 thoughts on “पदुमनगर के रायकाबाड़ी में बनेगी 15 लाख की सड़क, पार्षद ने किया भूमिपूजन”